संतकबीरनगर। स्थानीय पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में मंगलवार को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 2 वांछित और 13 शांतिभजंक हैं। इस बात की जानकारी एसपी आकाश तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि थाना धनघटा पुलिस द्वारा मुअसं 577/ 18 धारा 323/304 भादवि का वांछित अभियुक्त रामू पुत्र मोतीलाल को जो प्रजापतिपुर का रहनेवाला है, गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गत 1 सितम्बर को वादी के लड़के को गमछा फंसा कर लात मूका से मारे पीटे जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में 10 अक्टूबर को थाना धनघटा में वादी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसमें 23 अक्टूबर को सुरैना चौराहा, धनघटा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। इसके अलावा, थाना गयी। जिसके सम्बन्ध आजमगढ़ में 75 हजार धनघटा पुलिस द्वारा मुअसं 602/18 । धारा 376/323/504/506 भादवि का वाँछित अभियुक्त शमशाद अली उर्फ लालू पुत्र मुमताज अली निवासी सोहन को भी गिरफ्तार किया गया। बता दें कि गत 10 अक्टूबर को वादिनी उम्र 23 वर्ष के साथ जबरन शारीरिक शोषण, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने तथा गाली गुप्ता देने के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें 23 अक्टूबर को पौली गारिक शोषण, विरोध करने पर हजार रूपए का इनामी तिराहा से गिरफ्तार कर अभियुक्त को । जेल भेजा गया। 99 वाहनों से 26500 रु सम्मन शुल्क वसूल और 14 वाहनों को किया चालान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 99 वाहनों से 26500 रु सम्मन शुल्क वसूल किया गया और 14 निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी के विदेश में नौकरी वाहनों को चालान किया गया। शान्ति भंग में 13 अभियुक्तगिरफ्तार । बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जबकि धनघटा पुलिस द्वारा इन्हीं धाराओं में 2, मेंहदावल पुलिस द्वारा 4, दुधारा पुलिस द्वारा 3 और महुली पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एन्टी रोमियो अभियान अन्तर्गत 4 पर की गयी कार्यवाही जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले-रोमियो की चेकिंग के दौरान 19 स्थानों पर चेक करते हुये कुल 65 व्यक्तियों को चेक किया गया। जिसमें से मनचले व शोहदे किस्म । के 4 लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान में लाते हुये माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। साथ ही हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आस-पास दोबारा घूमते हुये पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
संतकबीरनगर में 2 वांछित समेत 15 गिरफ्तार