नयी दिल्ली। कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। कोहली 10 हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय और दुनिया के 13वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने सबसे कम 205 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम था। कोहली ने सबसे कम समय में बनाए 10 हजार रन विराट डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अब तक डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। द्रविड़ ने डेब्यू के बाद 10 साल 317 दिन में 10 हजार रन पूरे किए थे। विराट ने 18 अगस्त 2008 को वनडे डेब्यू किया था।
विराट का 37वां शतक सबसे तेज़ 10,000 रन