2019 लोकसभा चुनाव तक बिहार में टला मंत्रिमंडल का विस्तार!

पटना। मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब अगले दशहरा से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसके पहले पटना में जेडीयू के एक कार्यक्रम में मंत्रिमंडल विस्तार इस दशा के बाद करने की बात कही थी. मंगलवार को सीएम नीतीश के इस बयान ने मंत्री बनने की इच्छा लिए कई विधायकों का मजा किरकिरा कर दिया. अब सिर्फ बोर्ड, निगम, आयोग में  अपनी जगह तलाश रहे एनडीए नेताओं की उम्मीद बची है. दीवाली और छठ के बाद बोर्ड और निगमो में खाली जगहों को  भरने की बात है.  में आरएलएसपी अध्यक्ष से उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी के किसी विधायक को जगह नहीं मिलने पर सवाल उठाए थे. सूत्र बताते हैं कि ऐसे में नीतीश के इस बयान से  आरएलएसपी को भी धक्का ही लगा