38वा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में मेला बिहार के सिक्की कला से बने झूमर देख आकर्षित हुए दर्शक

नई दिल्ली । प्रगति मैदान में चल रहे। 38वें अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पविलियन घुमने काफी संख्या में दर्शक पहुचे। पवेलियन में चल रहे : बिहार की नायाब सिक्की कला का लाइव प्रदर्शन लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं : बिहार के अग्र भाग में बने मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग एवं टिकुली कला से बने पैनल लोगों के बिच सेल्फी पॉइंट बन चूका है। बिहार पवेलियन के निदेशक श्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बिहार पवेलियन में लोग बिहार की नायब कला में रुचि दिखा रहे हैं, वहीं लोग बिहार के फूड स्टॉल पर मिस्टर लिट्टीवाला के नाम से प्रसिद्ध लीट्टीचोखा का भी लुफ्त उठा रहे हैं। : बिहार के मधुबनी जिले से पवेलियन ; में सिक्की कला की लाइव डेमो कर ; रहीं श्रीमती सुरिधा देवी ने बताया कि इस वर्ष मेले में वो सिक्की कला लेकर आयीं हैं एवं दुर्शक उनके काम को काफी पसंद कर रहे हैं। उन्हें सिक्की कला के लिए राष्ट्रीय परस्कार से परस्कत भी किया जा चका है। उन्होंने बताया कि मेले में उनके पास सिक्की कला से बने सिंदरदान, छोटे बक्से, सजावट के सामान, आभषण एवं कई अन्य सामान है, जिसकी कीमत 100 रु से 5000 तक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लाइव डेमो में वह झमर बना रहीं है जिसके अलग अलग छोटे भाग को जोड़कर पूरा किया जायगा, इस झूमर की कीमत 7000 रूपये है। इस झूमर को पुरे होने में 15 दिनों का समय लगेगा। बताया कि सिक्की कला को जिन्दा रखने के लिए वह सरकार की मदद से देश भर में देश भर घूमते हैं एवं ट्रेनिंग देते है। मेले के साथ लोग बिहार के फूड स्टॉल पर मिस्टर लिट्टीवाला के नाम से प्रसिद्ध लीट्टीचोखा का भी लुफ्त उठा रहे हैं। मिस्टर लिट्टीवाला केश्री देवेन्द्र ने बताया कि लोग लीट्टी-चोखा के साथ बिहार के प्रसिद्ध अनरसा एवं लौंगलता को भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस वर्ष बिहार दिवस24 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री जय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शामको हंसध्वनी थियेटर में बिहारी लोक कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा।