अज्ञात महिला का खून से लथपथ शव मिला




गाजियाबाद। स्थानीय मुरादनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खबर है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिसके चलते आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह राहगीरों को गंग नहर स्थित राज गार्डन के समीप खून से लथपथ एक महिला का शव पड़ा मिला। जिसके सिर से काफी खून निकला हुआ था। इसी  कारण उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। उसके बाद वहां पर देखते ही देखते भारी भीड़ एकत्रित हो गई। खबर है कि उन्हीं में से किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को कॉल करके दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी लक्षेंद्र सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के इलाके में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि महिला की हत्या हुई है या फिर किसी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस उसके बाद ही इस मामले की तफ्तीश कर पायेगी।