साहिबाबाद। स्थानीय थाना खोड़ा क्षेत्र में शनिवार की सुबह बदमाशों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। खबर है कि बदमाशों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दे दिया, जब पीड़ित परिवार अपने घर का ताला लगाकर किसी काम से घेर पर गया था। हालांकि घेर से वापस आने के बाद जब पीड़ित को चोरी की वारदात का पता चला तो उसने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहन जांच की और शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतर सिंह पुत्र रामफल परिवार के साथ खोड़ा की अनिल विहार कॉलोनी में रहते हैं। वह प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे पास में ही स्थित अपने घेर में गए थे, जबकि बच्चे घर में ही सो रहे थे। इस बीच शातिर बदमाशों ने उनके घर पर धाबा बोल दिया। खबर है कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखी जेवरात और पूरी नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, पास ही में रहने वाले पीड़ित के भाई को घर की तरफ आता देखकर चोर वहां से फरार हो गए। वहीं, जब पीड़ित के भाई ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा तो तुरंत ही इस बात की सूचना अपने भाई को फोन पर दी। जिसके बाद तुरंत ही पीड़ित अपने घर पहुंचा और देखा कि कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे हुए थे। साथ ही, घर में रखी हुई नगदी और जेवरात गायब थे। उन्होंने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को 100.नंबर पर कॉल करके दी। उसके बाद, सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी।पीड़ित के मुताबिक, चोर उनके यहां से करीब चार लाख रुपए की नगदी, पचास तोले सोना, एक किलो चांदी और अन्य बेशकीमती सामान लेकर चंपत हो गए हैं। वहीं, इस मामले पर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
अनिल विहार कॉलोनी में घर के ताले तोड़कर लाखों की नगदी और जेवरात की चोरी