बाहुबली परिवार ने कमजोर परिवार पर बरपाया कहर

गाजियाबाद। स्थानीय थाना निवाड़ी क्षेत्र में दबंगों द्वारा परिवार पर कहर ढाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि इस संबंध में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं, जबकि पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश और मारपीट का बता रही है। दबंगों की दबंगता का इसी से बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां उन्होंने एक पुरुष को अस्पताल पहुंचा दिया, वहीं महिला के भी सरेआम कपड़े फाड़ दिए।इस संबंध में वैशाली पत्नी मोनू निवासी मेरठ का कहना है कि धर्मेंद्र पुत्र नंद किशोर और अश्वनी के साथ उनके मकान को देखने गांव सुहाना निवाड़ी गई थी। जहां पड़ोस में रहने वाले अतुल त्यागी, विवेक त्यागी और अक्षय त्यागी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। वैशाली का कहना है कि वे मकान मालिक कायस्थ हैं जिसके चलते दबंग उनसे रंजिश रखते हैं। वैशाली का कहना है कि गांव में जात पात में भेदभाव की बात करते हैं और इसी के चलते उन्होंने धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला किया। धर्मेंद्र का पांव और हाथ टूट गया। यही नहीं, जब वैशाली ने धर्मेन्द्र को बचाने का प्रयास किया। तो महिला की भी साथ जमकर मारपीट की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए।वहीं पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से घायल हुए लोगों का मेडिकल करा लिया गया है, जबकि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दबंगों की बर्बरता के बाद भी पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है, जबकि महिला के साथ बेहद उग्र व्यवहार किया गया था। ऐसे में जहां एक ओर महिलाओं की सुरक्षा की बात की जा रही है। वहीं निवाड़ी पुलिस की झोल भारी कार्यवाही से निश्चित रूप से दबंगों के हौसले और बढ़ जाएंगे।