गाजियाबाद। यति नरसिहानन्द सरस्वती के आह्वान पर रविवार को बुलवायी गई हिन्दू महापंचायत में जगद्गुरु शंकराचार्य अमृतानंद देवतीर्थ जी महाराज, महामंडलेश्वर प्रबोधनंद गिरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर भैयादास जी महाराज, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक डॉ मंजू सिवाच के साथ लगभग दस हजार लोगों ने पहुँच कर यति नरसिहानन्द सरस्वती जी की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग का समर्थन किया।पंचायत में सभी बिरादरियों के गणमान्य लोगों के साथ साथ आमजन भी पहुंचे। पंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव से लोग पहुंचे पंचायत में हरियाणा, उत्तराखण्ड और दिल्ली से भी महिलाओं और पुरुषों का हुजूम पंचायत में उमड़ा।
पंचायत की अध्यक्षता हिन्दू धर्म विचारक विनोद सर्वोदय ने की। पंचायत का संचालन अनिल यादव ने किया।यति नरसिहानन्द सरस्वती जी ने पंचायत में आये हुए सभी वक्ताओं व स्त्रोतों से कहा कि मेरा अनशन समाप्त करने का कोई भी प्रयास न करें। जिस दिन देश में चीन की तरह कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बना जायेगा मैं अपना अनशन स्वयं समाप्त कर लुंगा। इस पर बाबा परमेन्द्र आर्य ने सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने स्वामी यति नरसिहानन्द सरस्वती जी का अनशन तुड़वाने का प्रयास किया तो डासना मंदिर चमकौर का मैदान बन जायेगा।अंत में, प्रबोधानन्द सरस्वती जी ने कहा कि मोदी सरकार हम सभी साधु संतों के आशीर्वाद से बनी है। लिहाजा, अब सभी संन्यासी मोदी सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे हैं तो सरकार को गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण से पहले मोदी जी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं जिसकी की देश को सख्त जरूरत है। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर हिन्दूओं पर उपकार करने की कृपा करें।
भूखे सन्यासी की आवाज पर डासना में उमड़ पड़ा हिंदु समाज