गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शुक्रवार को सी 10 चौराहा ट्रोनिका सिटी से चोरी की बाइक और चाकू सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ धीरु पुत्र कमलदेव राय, बलजीतनगर, थाना बलजीत नगर दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाईक पल्सर नं डीएल6एसए के 1885 ई एफआईआर नं0 040139/17 379 भादवि थाना पटेल नगर दिल्ली से सम्बन्धित व 01 चाकू बरामद किया है।
चोरी की बाईक व चाकू सहित 1 अभियुक्त गिरफ्तार