गाजियाबाद। कोतवाली नगर पुलिस ने एक पेशेवर अपराधी की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, जामा तलाशी में 300 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार अपराधी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए अमन कॉलोनी में अपने साथियों का इंतजार कर रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
दरअसल, जनपद में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में एसआई अतुल कुमार चौहान, चौकी प्रभारी नया बस अड्डा ने खास मुखबिर की सूचना पर अमन कॉलोनी से करीब 3 माह पूर्व चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया, क्योंकि इसे चोरी करने वाला बदमाश किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में अपने साथी के इंतजार में वहां खड़ा मिला, जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान पिता इंसाफ अली ग्राम घूघराला थाना हाफिजपुर जिला हापुड बताया। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 812 बटा 18 धारा 379 411 आईपीसी पूर्व से पंजीकृत है तथा जामा तलाशी पर उसके पास से 300 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, यह शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में हापुड़, पिलखुआ, हाफिजपुर एवं गाजियाबाद से जुड़े कई अन्य मुकदमों में जेल जा चुका है।