एलबीटीआई स्थापना के दस वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न




पश्चिमी दिल्ली - सदैव शिक्षण व समाजसेवा में कार्यरत एक गैरसरकारी संस्था लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के दस वर्ष सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए । इस अवसर पर संस्थान से पूर्व प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । और उनकी उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी गयी । इस अवसर पर इंस्टीट्यूट प्रागंड में सुखमनि साहिब का पाठ किया गया । जिसमे छात्र छात्राओं सहित अभिभावको ने भी भाग लिया । इस अवसर पर एलबीटीआई की डायरेक्टर सीमा शर्मा ने कहा कि संस्थान से सैकड़ो यूवतियां तकनिकी प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना जीवनयापन कर रही है । संस्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य शिक्षिका परविंदर कौर , रमिंदर कौर , जेसिका , गुरजीत कौर, लक्ष्मी शर्मा, हशरीत , नवप्रीत सहित अभिभावको ने भी पाठ में भाग लिया ।