साहिबाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने साहिबाबाद और लिंक रोड थाना के प्रभारी निरीक्षकों को अधीनस्थ प्रत्येक उपनिरीक्षक की जिम्मेवारी तय करने और किसी भी घटना का अनावरण, विवेचना और निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल जब साहिबाबाद थाने में प्रवेश किए तो संतरी ड्यूटी पर कॉन्स्टेबल शिवराम सतर्क मिला, लेकिन उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई पाई गई जो अनुशासनहीनता का द्योतक है। इस पर एसएसपी द्वारा उक्त आरक्षी को अर्दली रूम में उपस्थित होने को निर्देशित किया गया। एसएसपी श्री अग्रवाल ने दोनों थानों के बाहर वाहनों के अंबार लगे होने पर भी नाराजगी जताई और माल के शीघ्र निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए।इसके अलावा, उन्होंने दोनों थाने की सर्विलांस टीम के आरक्षी से चैन स्नैचिंग, मोबाइल बरामदगी का विवरण मांगा तो बरामदगी कम पाई, जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए एसएसपी अग्रवाल ने बरामदगी बढ़ाने और इस बाबत समस्त विवरण कंप्यूटर में अद्यतन रखने के सख्त दिशानिर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों की संख्या में अधिकता पाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी निरीक्षकों को निर्धारित समयावधि में ही सफल निस्तारण कराए जाने हेतु भी सख्त निर्देश दिया।उसके बाद, एसएसपी श्री अग्रवाल ने थाना क्षेत्र में मोबाइल, पर्स और चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्ययोजना तैयार करने के ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी कड़ा निर्देश दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने दोनों थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के क्रम में विभिन्न प्रकार की कमियां पाए जाने पर अपनी स्पष्ट नाराजगी जताई और पेशेवर कार्यप्रणाली में सुधार किए जाने हेतु सख्त निर्देश दिए।
एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने साहिबाबाद और लिंक रोड थाने का किया औचक निरीक्षण