पश्चिमी दिल्ली - हरी नगर स्थित स्ट्रॉबेरी किड्स स्कूल में गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई गयी । इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चे पंच प्यारे वेश भूषा में आये और एक नन्ही बालिका आकर्षक नीली वेशभूषा में आई थी। बच्चों द्वारा गुरु ग्रन्थ साहिब के मूल मन्त्र का पाठ किया | गुरुनानक देव जी ने कहा था इस संसार में स्त्री पुरुष सभी एक समान है । इनमे कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि कीर्तन करो और मिल बाँट करके खाओ और मानव सेवा करो। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धन द्वारा अभिभावको व बच्चों ने लिए प्रशाद रुपी लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ पवनदीप कौर सहित स्कूल की शिक्षिकायें उपस्थित थी। डॉ पवनदीप ने बच्चों को गुरुनानक देव जी के सन्देश को सभी को बताया ।
हर्षोल्लास से मनाई गयी गुरुनानक जयंती