इंदिरापुरम में फर्जी प्लेसमेंट एजेन्सी और कॉल सेन्टर का खुलासा




साहिबाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मंगलवार की रात ज्ञानखंड- 2 स्थित डीआइसीई कॉम नामक फर्जी कॉल सेन्टर पर छापेमारी कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 मोबाईल फोन, 3 लैपटॉप, 2 चार्जर, 1 माउस, 5 एटीएम, 1 कैलकुलेटर और 2 रजिस्टर भी बरामद किये हैं। इस बात की जानकारी एएसपी रवि कुमार ने दी। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में हनी पुत्र मदनलाल (प्रताप विहार), सौरभ पुत्र चमन (प्रताप विहार) और हेमन्त कुमार पुत्र बाबू लाल (सिद्धार्थ विहार) के रहने वाले हैं। ये अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो फर्जी काल सेन्टर खोलकर बैरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे बैंक खातों व पेटीएम में ट्रांसफर/जमा कराकर उनके साथ ठगी करते हैं। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है।