साहिबाबाद। निगम पार्षद आशा भाटी के वार्ड 74 स्थित वसुंधरा सेक्टर 17 में पार्क सौन्दर्यकरण कार्य की शुरुआत महापौर आशा शर्मा ने नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्क की बाउंड्री, रंगाई-पुताई, झूले व प्रकाश की सुचारू व्यवस्था यहां पर भी शीघ्र ही करवाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्य की लागत लगभग 5 लाख रुपये है।दरअसल, वर्षों से उपेक्षित पड़े इस पार्क के सौन्दर्यकरण के कार्य की शुरुआत होने के उत्साह में सेक्टर 17 के लोगों ने महापौर श्री मती शर्मा एवं पार्षद श्री मती भाटी का भव्य स्वागत किया और धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान कल्याण कुमार, हितेंद्र चौहान, नरेश चौधरी, राठी, हरीश, निधि शर्मा, बबिता शर्मा, दर्शना चौधरी, सरोज, सीमा गोयल, रजनी व अन्य लोग शामिल रहे।
महापौर आशा शर्मा ने किया पार्क सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत