मॉडलिंग की दुनिया के यूथ आइकॉन सिद्धार्थ

मुम्बई। मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अब छोटे शहरों के लड़के भी काफी नाम कमा रहें है। और इस में अभी बिहार के सिद्धार्थ सिंह का नाम मुम्बई में फैशन की दुनिया के हर बड़े लोग ले रहें है। काफी सारी ब्रांड और फैशन शो में सिद्धाथ का जलवा दिख रहा है। हर कोई अब यही कह रहा है कि सिद्धाथ सिंह मॉडलिंग और फैशन की दुनिया के यूथ आइकॉन बन चुके है। सिद्धार्थ सिंह मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके हैं लेकिन उन्हें इस कामयाबी को पाने के लिये अथक परिश्रम का सामना भी करना पड़ा है। इनकी लोकप्रियता खास तब पता चलती है जब  सिद्धाथ बिहार/यूपी और दिल्ली में कोई फैशन शो के जज बन कर आते है तो यूथ खास कर लड़कियों में इनकी लोकप्रियता काफी ही ज्यादा देखने को मिलती है। और इनके साथी और दिग्गज लोग इन्हें मॉडलिंग और फैशन की दुनिया के यूथ आइकॉन मानने लगे है। बिहार की राजधानी पटना में जन्में सिद्धार्थ सिंह के पिता श्री जीतेन्द्र सिंह  और मां श्रीमतीशिला देवी  घर के सबसे छोटे लाडले बेटे को उच्चाधिकारी बनाने का ख्वाब देखा करती थी। बचपन के दिनों से ही सिद्धार्थ की रूचि गीत&संगीत और अभिनय की ओर थी और वह स्टार बनने का सपना देखा करते । सिद्धार्थ स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अभिनय किया जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिली।वर्ष 2009 में इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिद्धार्थ उच्च शिक्षा के लिये दिल्ली चले गये जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की।  अर्जुन रामपाल और जॉन अब्राहम से प्रभावित रहने के कारण सिद्धार्थ मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहते थे । सिद्धार्थ ऐसे बिहार के भी प्रतिभाओं को आगे ले जाने का काम शुरू किया। अपनी कंपनी के जरिये सिद्धार्थ ने मॉडलिंग हंट शो के विजेताओं और जो अछे मॉडल्स थे उनको वैश्विक मंच पर ले जाना शुरू किया। इनमें मिस मैक्सिम फर्स्ट रनर अप इशित यामिन ] बॉलीवुड अभिनेता तेजस्वी लव ]राजन सिंह] नीतीश सिंह औरमॉडल&अभिनेत्री दिव्या राज समेत कई अन्य शामिल हैं। सिद्धार्थ की  फैशन के प्रति समझ को देखते हुये उन्हें कई मॉडलिंग हंट शो में जज बनने का भी अवसर मिला है। सिद्धार्थ आज मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में कामयाबी की बुलंदियों पर है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता&पिता भाई के साथ ही अपने शुभचिंतको को भी देते है जिन्हें हर कदम उन्हें सपोर्ट किया है। बॉलीवुड में हिन्दी फिल्मों के भी आॅफर तो आ रहें लेकिन अभी सिद्धार्थ जल्दीबाजी के चक्कर में नहीं है।