मुम्बई। छोटे शहरों से आजकल मॉडलींग दुनिया में युवा लड़के लड़किया ज्यादा नाम कमा रही है। जमशेदपुर की रेखा सिंह प्रियका चोपड़ा की तरह मोडलींग और फिल्मों में अपना मुकाम बनाने की चाहत रखती हैं। रेखा इन दिनों जमशेदपुर में मॉडलिंग की दुनिया में युवाओं के लिए यूथ आइकॉन बन चुकी है। ऐसे में रेखा सिह खुद को मॉडलिंग और फिल्म की दुनिया में छा जाने को खुद को पूरी तरह से तैयार करने में काफी मेहनत कर रही है। मुम्बई तक रेखा की धमक पहुंच चुकी है उन्हें छोटे रोल के काफी ऑफर आ रहे लेकिन रेखा एक अच्छी ऑफर के इंतजार में है।
मॉडलिंग - फिल्मों में छाने को तैयार रेखा