मुरादनगर में पूजा घी के नाम पर मिलावटी घी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ, 32 टीन घी जब्त


गाजियाबाद। स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मुरादनगर स्थित मलिकनगर में पूजा कार्यों के लिए तैयार किये जाने वाले शुद्ध घी में वनस्पति घी का मिलावट किये जाने के एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन एन झा के नेतृत्व में गठित एक टीम ने मोहम्मद जाहिद के उक्त ठिकाने पर छापेमार कर मौके पर उपलब्ध 32 टीन घी और वनस्पति घी जब्त किया है।इस सम्बंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गाजियाबाद के अभिहित अधिकारी राजेश कुमार अग्रहरि ने बताया कि नमूना संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी टीम में विपिन सिंह, सत्येंद्र सिंह तोमर, आशुतोष सिंह भी शामिल थे। इस आशय की जानकारी डीपीआरओ श्रीमती रंजना शर्मा ने दी।