पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, नगदी सहित लूट का माल बरामद


गाजियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस ने उन पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में लूट, चोरी और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से 5000 रुपए नगद सहित काफी संख्या में चोरी गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करके यह सफलता प्राप्त की है।एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी भोजपुर को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक संदिग्ध परिस्थियों में घूम रहे हैं। उसके बाद ततपर हुई पुलिस ने अपना जाल बिछाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उक्त लोगों ने अपना संदीप निवासी बागपत, दिलकांत अमरोहा, अंकित बिजनौर, लोकिन्द्र मेरठ व विकास बागपत बताया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के पांच हजार रुपए, तीन चाकू, दो तमंचे सहित पितल के बर्तन व काफी मात्रा में लूटा गया सामान भी बरामद किया है।