पटना से अमृतसर के लिए चलेगी फ्लाइट -केद्रीय मंत्री

पटना। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिख पंथ के दसवें गुरु की जन्मस्थली पहुंच गुरुघर का आशीष लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने दो धार्मिक स्थलों के बीच हवाई सेवा प्रारंभ कराई है। प्रबंधक समिति द्वारा अमृतसर से पटना साहिब के बीच फ्लाइट सेवा शुरू कराने की मांग पर पहल करूंगी। इसके अलावा अकाल तख्त सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, गुरुमुखी एक्सप्रेस का ठहराव पटना साहिब पर करने तथा अमृतसर वाया दिल्ली होते पटना साहिब के लिए विशेष ट्रेन चलाने की बात रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से करेंगी। मंत्री ने कहा कि दसवें गुरु का 550वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह मेरा सौभाग्य है कि एक दिन पूर्व सिख पंथ के प्रथम गुरु की नगरी तो दूसरे दिन दसवें गुरु की जन्मस्थली पहुंच गुरुघर का आशीष लेने का मौका मिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के करतारपुर का कॉरिडोर दोनों देशों के बीच की कड़वाहट को दूर करेगा। इसका लाभ सिख संगतों को मिलेगा। कुछ माह बाद सिख संगत बिना वीजा के गुरु नानक देव के उस स्थल का दर्शन कर लौट सकते हैं। उन्होंने कहा कि दशमेश गुरु ने भटके लोगों को सही मार्ग दिखाने के लिए मानस जात की स्थापना की। श्री गुरु गोङ्क्षवद सिंह के बलिदान को समाज कभी नहीं भूल सकता है। जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को सिरोपा व कृपाण देकर सम्मानित किया जत्थेदार ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब की ऐतिहासिकता की जानकारी देते हुए नौवें गुरु तेग बहादुर व दशमेश गरु के खड़ाऊ व शस्त्रों के दर्शन कराया। केंद्रीय मंत्री का स्वागत प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, सदस्य सरदार जगजोत सिंह सोही, सरदार त्रिलोचन सिंह, बाबा इंद्रजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, राजेश शुक्ला टिल्लू समेत ने किया।