गाजियाबाद। स्थानीय कविनगर थाना क्षेत्र में एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गई। जिसे आनन-फानन में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि बीती रात युवती अपने मंगेतर आनंद निवासी मधुबन बापूधाम के साथ फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान वो बात करती हुई छत पर चली गई। जब थोड़ी देर में चीख पुकार की आवाज आई तो उन्होंने देखा कि सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी है। जिसको तुरंत ही सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के लोग अस्पताल में मौजूद हैं। साथ ही पीड़ित पक्ष ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गौरतलब है कि दोनों ही पक्ष युवक-युवती के बीच किसी बात पर मतभेद की बात कर रहे हैं। वहीं युवती की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फोन पर गप करते हुए छत से गिरी युवती, अस्पताल में भर्ती