फूलमाला-बीजेपी का पटका पहनाकर किया बूथ समितियों का अभिनन्दन




साहिबाबाद। बूथ समिति अभिनंदन समारोह के दौरान  गाजियाबाद के प्रभारी राज्यसभा सांसद विजय पाल तोमर ने रविवार को वार्ड 72 कौशांबी में बूथ कमेटियों का स्वागत बूथ के अध्यक्ष और उनकी टीम को माला तथा पार्टी का पटका पहनाकर किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल, मंडल अध्यक्ष भूपेश शर्मा, वार्ड संयोजक गगनदीप, किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री संजीव शर्मा, बूथ अध्यक्ष मुरारी सेठ, श्याम सुंदर, उमेश गोस्वामी, नवीन उप्पल, रवि मेवाती, मंगल सिंह रवि, बीएल गुप्ता, सौरभ शर्मा, सुनील सर्राफ आदि पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।