प्रगतिशील समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष बने योगेंद्र यादव उर्फ नितिन, मिली बधाई




गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने वसुंधरा निवासी योगेंद्र यादव उर्फ नितिन को अपने संगठन का गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस संबंध में मनोनयन पत्र जारी करते हुए श्री यादव ने कहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के सिद्धांतों में रुचि और सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की अनुमति से आपको महानगर अध्यक्ष नामित किया जाता है। साथ ही उम्मीद की जाती है कि आप पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएंगे एवं संगठन को बल प्रदान करेंगे। इस नए पद की प्राप्ति पर वरिष्ठ समाजसेवी महाराज सिंह, नरेंद्र सिंह, जॉनी गुर्जर, पंडित अभिषेक, योगेश बढेरा, सुमित आदि ने खुशी जाहिर करते हुए श्री यादव को बधाई दी है।