सांसद के साथ अधिकारियों ने भी किया छठ घाटों का निरीक्षण




गाजियाबाद। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने हिंडन तट पर बने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारीकी से घाटों की मजबूती और मरम्मत को जांचा। कुछेक स्थानों पर घाटों की मरम्मत और मजबूत तरीके से करने के निर्देश दिए। हिंडन नदी में सुरक्षा की दृष्टि से जल के अंदर कुछ दूरी तक बैरिकेडिंग की जाने संबंधी निर्देश भी दिए गए, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। श्री सिंह ने गाजियाबाद हिंडन नदी में गंगाजल पहुंचने पर संतोष जताया।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीपी सिंह ने महापर्व के अवसर पर स्नान के बाद महिलाओं के चेंजिंग रूम की जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। निरीक्षण के अवसर पर महापौर आशा शर्मा, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण, नगर आयुक्त सी पी सिंह, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कंचन वर्मा, हातिम सिंह नगर अश्विनी शर्मा, रचना सिंह, तारा जोशी समेत पूर्वांचल समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।