संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गुरुवार को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में 26 शांतिभजंक गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा, पीआरवी 1483 ने दो पक्षों में हो रहे जमीनी विवाद को शांत कराया।एसपी श्री तोमर के मुताबिक, पीआरवी 1483 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 3107 से सूचना मिली कि पड़रिया में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल 13 मिनट में मौके पर पहुंचकर हो रहे विवाद को शांत कराया तथा दोनों पक्षों के व्यक्तियों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद के सुपुर्द किया गया। पीआरवी कर्मियों की तत्परता से अप्रिय घटना घटित नहीं हुई, जिसकी स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गयी। पीआरवी स्टाफ में मुख्य आरक्षी आनन्द प्रकाश, आरक्षी मुन्ना प्रसाद,व राजन प्रसाद शामिल थे।जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 7 वाहनों से 900 रु सम्मन शुल्क वसूल किया गया।कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।इन्हीं धाराओं में धनघटा पुलिस ने 9 अभियुक्त को, मेंहदावल पुलिस ने 8 अभियुक्त को और महुली पुलिस ने 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
संतकबीरनगर में 26 शांतिभजंक गिरफ्तार, 900 रूपए सम्मन शुल्क वसूल