शादी की बात टूटने पर युवक-युवती ने होटल में खाया जहर




गाजियाबाद। स्थानीय घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा शादी से मुकर जाने पर युवक-युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की, जिसमें युवती की मौत हो गई। जबकि, लड़का अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में भी जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को खबर मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया में स्थित शुभम होटल में एक युवक और दूसरी युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक की हालत गम्भीर है और उसका इलाज चल रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबोधकांत पुत्र त्रिलोकचंद निवासी नूरनगर थाना सिहानीगेट की शादी की बात पूजा उम्र 25 वर्ष पुत्री अजयवीर लक्ष्मीनगर दिल्ली के साथ तय हुई थी। जिससे दोनों की दिली बातें फोन पर भी होने लगी। बदलते घटनाक्रम में किसी कारण से दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया और शादी की बात कैंसिल हो गई। हालांकि, पूजा व सुबोधकांत की बातचीत प्यार में बदल गई। अब वे दोनों एक-दूसरे अलग नहीं होना चाहते थे।खबर है कि इसी बात को लेकर सुबोधकांत ने पूजा को गाजियाबाद बुलाया और बजरिया क्षेत्र के शुभम होटल में कमरा किराये पर लेकर रात को वहीं रूक गए। उसके बाद तय योजना के मुताबिक दोनों ने पारिवारिक फैसलों से दुखी होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस दौरान कमरे में से छटपटाने की आवाज आने पर होटल स्टॉफ को शक हुआ। जब उसने देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है, तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो वह यह देखकर हैरान रह गई कि पूजा व सुबोधकांत अपनी जिंदगी के लिए छटपटा रहे थे। यही वजह है कि आनन-फानन में पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल में पहुंची। उसके  बाद, चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुबोधकांत को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया। अब पुलिस इस संगीन मामले की जांच कर रही है।खबर है कि इस बात की सूचना पर दोनों परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि होटल शुभम में पूजा और सुबोध गंभीर हालत में मिले, जिन्होंने जहर खाया था। कमरे से सल्फाज़ एवं अन्य प्रकार का जहरीला पदार्थ भी बरामद किया गया है। उसके बाद तुरंत ही दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने पूजा को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुबोध की हालत भी बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। प्रारंभिक तफ्तीश  में मामला प्यार, मंगनी और रिश्ते के टूटने का बताया जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।