शांति भंग करने के आरोप में 44 गिरफ्तार




संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में शनिवार को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में शांति भंग के आरोप में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी श्री तोमर ने बताया कि शान्ति भंग में  151/107/116 सीआरपीसी की धारा के तहत विभिन्न थानों से 44 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने 14, दुधारा पुलिस ने 4, धनघटा पुलिस ने 15, महुली पुलिस ने 5, मेहदावल पुलिस ने 2, बखिरा पुलिस ने 3 और धर्मसिंहवा पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।