गाजियाबाद। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी मंगलवार को आयोजित होने वाले 29 वें श्री श्याम वंदना महोत्सव का शुभारंभ मीनामल की धर्मशाला में सायं सात बजे किया जाएगा। इस बात की जानकारी पत्रकारों को देते हुए संस्था के पदाधिकारी दिनेश गोयल ने बताया कि बाबा का भव्य दरबार दिल्ली से मंगवाया गया है। उनकी मनमोहक छवि श्रृंगार कोलकाता से आए हुए कारीगरों के द्वारा किया जाएगा। विदेशी फूलों से उनका दरबार सजाया जाएगा। सभी श्याम भक्तों के लिए शाम रसोई का आयोजन रखा गया है। श्याम खजाना बाबा के छप्पन भोगों के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।इस मौके पर मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध गायक संजय मित्तल कोलकाता से, प्रदीप आशीर्वाद दिल्ली से, केशव कांत मित्तल साहिबाबाद से और सुनील जैन दिल्ली से यहां पधारेंगे। कार्यक्रम का पावन सानिध्य सुरेश चंद गुप्ता पहाड़गंज वालों का रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महंत नारायण गिरी व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग रहेंगे।प्रेस वार्ता में देवेंद्र गोयल, अमरीष बंसल, संजीव गुप्ता, बृजेश गर्ग, राजकुमार बबली, गौरव गर्ग, अमन शर्मा, राकेश मित्तल, अरविंद मित्तल, प्रणव सिंघल, प्रदीप गर्ग आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
श्री श्याम वंदना महोत्सव मंगलवार को, राज्यमंत्री अतुल गर्ग करेंगे शिरकत