उपमहापौर और स्थायी समिति अध्यक्ष ने झंडेवालान मंदिर के पास पार्क, पार्किंग और ओपन जिम का उद्घाटन किया

उत्तरी दिल्ली के उपमहापौर,राजेश लावड़िया और स्थायी समिति की अध्यक्ष, वीना विरमानी आज ने झंडेवालान मंदिर के पास एक पार्क, पार्किंग और ओपन जिम का उद्घाटन किया।क्षेत्रीय पार्षद और उपमहापौर,  राजेश लावड़िया ने बताया कि ये सुविधाएं दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर विकसित की गई और ओपन जिम के निर्माण में करीब 50 लाख रूपए की लागत आई है।उद्घाटन के अवसर पर वीना विरमानी ने बताया कि सांसद, मीनाक्षी लेखी के क्षेत्र में विकसित की गई इस पार्किंग की क्षमता करीब 150 वाहनों की है। सुश्री विरमानी ने कहा कि झंडेवालान मंदिर के पास जिस जमीन पर पार्क व पार्किंग विकसित की गई है, वहां पहले काफी अतिक्रमण मौजूद था। सुश्री विरमानी ने बताया कि डीडीए सदस्य रहते हुए उन्होंने यहां पार्क व पार्किंग विकसित कराने की दिशा में प्रयास करने शुरू कर दिए थे। सुश्री विरमानी ने कहा कि नई पार्किंग सुविधा विकसित होने से झंडेवालान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष लाभ होगा।