उर्दू दिवस पर साहित्यकार किए जायेंगे सम्मानित, स्मारिका का होगा विमोचन

उर्दू दिवस पर दिल्ली में उर्दू-हिंदी साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम विश्व उर्दू दिवस समारोह समिति द्वारा गालिब एकाडमी में आयोजित होगा. उक्त जानकारी समिति के संयोजक डा. सैय्यद अहमद खान ने दी. गौरतलब है कि उर्दू साहित्य के सूर्य तथा भारतीय राष्ट्रीय गीत सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा के रचयिता विश्वविख्यात उर्दू शायर अल्लामा इकबाल के जन्मदिन को उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता इस अवसर पर दिल्ली में एक भव्य समारोह ग़ालिब अकादमी बस्ती हजरत निजामुद्दीन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अब्दुल हक की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के उर्दू विभाग के प्रोफेसरों के अलावा उर्दू साहित्यकारों एवं पत्रकारों की भी भारी तादाद में शिरकत होगी. इस कार्यक्रम में उर्दू-हिंदी के कर्मठ पत्रकारों के अलावा उर्दू साहित्य के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया जाएगा. विशेष रूप से वीर अर्जुन हिंदी दैनिक अखबार की श्रीमति सीमा किरण, राष्ट्रीय सहारा उर्दू दैनिक के स्थानीय संपादक फुखुरे इमाम, स्वतंत्र पत्रकार अब्दुल बारी मसूद, टौंक राजस्थान से अजीजुल्लाह शीरानी, संभल उत्तर प्रदेश आकिफ सम्भली वहीं देश के बाहर नेपाल के उर्दू डेवलपमेंट ओर्गनाइजेशन नेपाल चैप्टर की ओर से शेख सलाहुद्दीन मदनी को इब्ने तैमिया इंटर नेशनल अवार्ड, शाहिद सिद्दीकी को हिमालयाई उर्दू अवार्ड और खालिद अनवर को मौलाना आज़ाद अवार्ड से नवाजा जाएगा. उर्दू डेवलपमेंट ओर्गनाइजेशन नेपाल चैप्टर के संयोजक मौलाना जाहिद आज़ाद झंडे नगरी ने बताया कि नेपाल में भी उर्दू को चाहने वाले मौजूद हैं और वहां काम करने में खुशी मिलती हैं. इस अवसर पर प्रोफेसर जगन्नाथ आजाद के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया जाएगा.