सतर्कता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए सम्भावित दुर्घटनाओं को टालने वाले उत्तर रेलवे के सभी पाँच मंडलों के संरक्षा वर्ग के कुल 11 कर्मचारियों को उत्तर रेलवे ने आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में संरक्षा पुरस्कार तथा महाप्रबंधक उत्कृष्टता सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया । यह पुरस्कार उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टी.पी. सिंह ने प्रदान किए। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक, राजेश तिवारी, मुख्य संरक्षा अधिकारी,सीमा कुमार तथा अन्य विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे । महाप्रबन्धक द्वारा रेलगाड़ियों के परिचालन में संरक्षा के मद्देनज़र उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए कर्मचारियों में परवीन कुमार, केबिन मैन, लेहरा मोहब्बत, अम्बाला मण्डल, यू.के. मौर्या, लोको पॉयलट, लखनऊ मण्डल, सिराजुद्दीन अंसारी सहायक लोको पॉयलट लखनऊ मण्डल, राम मिलन, तक्निश्यिन-III, कैरिज व वैगन, लखनऊ मण्डल,रमाकन्त, ट्रैकमैन, उन्नाव, लखनऊ मण्डल, श्री सुरेन्द्र कुमार, तक्निश्यिन-III, कैरिज व वैगन, हरिद्वार, मुरादाबाद मण्डल,राकेश कुमार, ट्रैकमैन, घगवाल, फिरोजपुर मण्डल,सन्नी, कांटेवाला, मक्खू, फिरोजपुर मण्डल,जगदीश कुमार, गैंगमैन, मुकेरिया, फिरोजपुर मण्डल, श्री राजकुमार, लोको पॉयलट, अम्बाला मण्डल एवं श्री हुकुम सिंह सहायक लोको पॉयलट, अम्बाला मण्डल शामिल हैं । महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने सभी रेलकर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उत्तर रेलवे ने 11 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया