गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार को मकनपुर ठेके के सामने से 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 1 सैन्ट्रो कार, 5 स्कूटी, 3 मोटर साईकिल, 1 तमंचा मय कारतूस, 2 चाकू और 1 मोबाईल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नोनू उर्फ चैतन्य पुत्र सुरेन्द्र रावत, न्यायखंड-1; ऋतिक उर्फ गोलू पुत्र अशोक यादव, सुभाष त्यागी का मकान ग्राम मकनपुर; नितिन पुत्र राधेश्याम, माता चौक ग्राम मकनपुर के रहने वाले हैं।पुलिस के मुताबिक, उपरोक्त गैंग के सदस्य शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो अपने साथियों के साथ क्षेत्र में घूमकर यह देखते थे कि कौन सी मोटर साईकिल एकान्त में कहां खड़ी है और अपनी मोटर साईकिल से सटाकर खड़ी करके मास्टर चाबी की मदद से उसका लॉक खोलते थे। उक्त गैंग मुख्य रुप से भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल, अस्पताल, बाजार तथा सोसाईटियों के बाहर खड़ी मोटर साईकिलों को अपना निशाना बनाते तथा चोरी की गयी स्कूटी/मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट पर तुरंत ही नया नम्बर लगाकर चोरी किये गये वाहन को किसी सुनसान स्थान/सोसाईटी के बाहर खड़ा कर देते थे। ये लोग चोरी की गयी मोटर साईकिलों को इकट्ठा हो जाने पर बैच देते थे। उक्त गैंग द्वारा कारित घटनाओं/अपराधिक इतिहास के सम्बंध में एनसीआर क्षेत्र के थानों से जानकारी एकत्रित की जा रही हैं।
वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 शातिर चोर गिरफ्तार