वार्ड 37 में महापौर आशा शर्मा ने सड़क और नालियों का लोकार्पण किया

गाजियाबाद। स्थानीय निगम वार्ड संख्या 37 सूर्या पार्क विक्रम एंकलेव साहिबाबाद में मेयर श्रीमती आशा शर्मा एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी द्वारा गुरूवार को सूर्या पार्क एंकलेव की निगम द्वारा निर्मित सड़क और नालियों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर वहां के निवासियों ने महापौर श्रीमती शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद श्री भाटी का ज़ोरदार स्वागत किया गयाlमेयर शर्मा ने बताया कि इस सड़क व नालियों का निर्माण कार्य 32 लाख की लागत से हुआ है जिसमें पूरे सूर्या पार्क के चारों ओर सड़क निर्माण, साइडों में इंटरलॉकिंग टाईल व दोनों तरफ़ नालियों का निर्माण कार्य हुआ है। पार्षद ने बताया कि इस काम्पाउंड में सड़क काफ़ी समय से टूटी पड़ी थी, जिसमें जगह जगह गड्डे थे। जिससे यहाँ के निवासियों को सड़क व नालियाँ ना बनने से काफ़ी परेशानी होती थीं। लिहाजा, आज इस सड़क निर्माण के पूर्ण होने से लोगों में काफ़ी ख़ुशी हैं।इस मौके पर रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, आरडबल्यूए अध्यक्ष, मुकेश यादव, एसडी शर्मा, सिमल शर्मा मंडल अध्यक्ष, दीपक ठाकुर, रामजीवन सिंह, बीरेंद्र मावी, रुचिका, रतना सिंह, अनिता शर्मा, शशि केसरवानी, विनीता शर्मा, आकाश,गौरव शर्मा, मिहुल पराशार, राजेंद्र चौधरी, सूरज सिंह, रीचा शर्मा, अनिता अग्गरवाल, पूनम त्रिपाठी, सरिता त्रिपाठी, राका शर्मा, मितलेश, रेखा भड़ाना, कृष्णा, मधु गुप्ता, राधा गोस्वामी, विनोद यादव, सोनू चौधरी, प्राणनाथ कोल, साहिल ठाकुर, आरसी शर्मा, प्रियंका कुमारी, अरुण पंडित, शिवम चौधरी, संतोष कुमार गुप्ता, नंदलाल शर्मा, उदयवीर चौधरी, अनिल सक्सेना, समाचार, रघुबीर, रामपाल, सोमनाथ चौहान आदि लोग मौजूद थे।