गाजियाबाद। वैश्य सेवा संगठन राजनगर एक्सटेंशन द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन कल रविवार को इम्पीरियल गार्डन, गोविन्दपुरम के सामने आयोजित किया जाएगा। इसमें समाज के सभी राजनैतिक, सामाजिक व वैश्य संगठन के लोगों को आमन्त्रित किया गया है। सम्मेलन में कुल 300 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें नोएडा, दादरी, हापुड, मुरादनगर, मेरठ, दिल्ली, बुलन्दशहर, खुर्जा से भी समाज के वरिष्ठ साथियों ने प्रत्याशियों के रजिस्ट्रेशन कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया है। समिति के प्रेरणास्रोत संदीप गुप्ता ने बताया कि विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल गर्ग, खाद्य एवं रसद मंत्री उ.प्र. सरकार, अजय अग्रवाल वरि. भाजपा नेता एवं अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, सुरेन्द्र गोयल पूर्व सांसद, सुरेश बंसल पूर्व विधायक, रामकिशोर अग्रवाल पूर्व राज्यमंत्री उ.प्र. सरकार, दिनेश गोयल चेयरमैन आरकेजीआईटी, गिरीश मित्तल रा.मन्त्री अ.भा. अग्रवाल संगठन, कै. विकास गुप्ता सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा भी आयोजन में शिरकत करेंगे।सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीयूष गर्ग अध्यक्ष आरडब्लूए राजनगर, देवेन्द्र हितकारी राज्ससभा सांसद प्रतिनिधि, संदीप बंसल चेयरमैन मनस्वी वाणी, मनोज गुप्ता चेयरमैन कंरट क्राइम, मयंक गोयल क्षेत्रीय भाजपा नेता, राजीव अग्रवाल महामंत्री भाजपा गा.बाद, संजीव गुप्ता चेयरमैन समरकूल, ममता-बेदीराम गुप्ता माया ममता चैरिटैबल ट्रस्ट, प्रेमचन्द गुप्ता दुर्गा वाशिंग पाउडर, लाला महेशचंद गर्ग वरि. समाजसेवी, संदीप बंसल व्यापारी नेता, रामानन्द गोयल अध्यक्ष प.उ. व्यापार प्रकोष्ठ रा. लोकदल, वेद प्रकाश गोयल मंगलदीप, आलोक गर्ग, डायरेक्टर रामकिशन इंस्टीट्यूट, जय प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से अभिषेक गर्ग चेयरमैन, नरेन्द्र गुप्ता नंदी कार्यक्रम अध्यक्ष, शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट स्वागताध्यक्ष, डी सी बन्सल मुख्य संयोजक, मुकेश गोयल संयोजक, अरविन्द गुप्ता संयोजक, अनुराग अग्रवाल महामंत्री, नरेश बंसल कोषाध्यक्ष, बुद्वगोपाल गोयल महामंत्री संगठन, नवीन गोयल संगठन मंत्री, सुंदरलाल गर्ग संगठन मंत्री, आलोक गोयल संयुक्त महामंत्री व संरक्षक के रूप में प्रशान्त सराईया, डा. मूलचन्द गुप्ता, वी के गुप्ता एवं यू.एस गर्ग आदि उपस्थित रहेंगे।
वैश्य सेवा संगठन राजनगर एक्सटेंशन का वैवाहिक परिचय सम्मलेन रविवार को