यात्रियों को दिल्ली मेट्रो की नई सौगात, टेंशन फ्री होगा सफर

डीएमआरसी नई दिल्ली। स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की प्रक्रिया और आसान बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (ष्ठऋष्ट) किसी निजी एजेंसी के साथ मिलकर नया स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। यह स्मार्ट कार्ड यात्री के किसी भी बैंक खाते से जुड़ सकेगा। ऐसे में कार्ड की धनराशि खत्म होने से वह लिंक हुए बैंक एकाउंट से निर्धारित न्यूनतम राशि के जरिये स्वत- रिचार्ज हो जाएगा। डीएमआरसी का कहना है कि उम्मीद है कि अगले साल के मध्य तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। हालांकि यात्री इस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य नहीं होंगे। फिलहाल डीएमआरसी दो निजी बैंकों के साथ मिलकर इस तरह की सुविधा दे रहा है। उन बैंकों का डेबिट व क्रेडिट कार्ड ही कांबो कार्ड की तरह काम करता है। टच करते ही रिचार्ज । निजी एजेंसी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के नियमों के अनुसार सभी बैंकों के साथ समझौता कर कार्ड जारी करेगी। कार्ड की राशि समाप्त होने के बाद किसी भी स्टेशन के एएफसी (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन) गेट पर उसे टच करते ही वह खुद रिचार्ज हो जाएगा। उल्लेखनीय है। कि मेट्रो में प्रतिदिन औसतन 28 लाख यात्री सफर करते हैं। इसमें से 70 फीसद यात्री मेट्र के स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आप दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान ले सकते हैं छूट यहां पर बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सिर्फ उन्ही लोगों को किराए में 10 फीसद छूट मिलती थी जो सिर्फ नॉन पीक आवर्स में मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट करते थे। बता दें कि ये डिस्काउंट मेट्रो कार्ड से सफर । करने पर मिलाने वाले 10 फीसद छूट के अलावा दिया जाता है। कुल मिलाकर यात्री को 20 फीसद का डिस्काउंट मिल जाता है। डीएमआरसी के हिसाब से 10 फीसद की ये अतिरिक्त छूट उन यात्रियों के लिए भी होगी जो नॉन पीक हावर्स में मेट्रो स्टेशन पर एंट्री करते हैं, लेकिन पीक आवर्स (ज्यादा भीड़ वाले समय) में स्टेशन से बाहर आते हैं। इसके लिए डीएमआरसी ने कम भीड़ वाले तीन टाइम जोन्स भी बनाए हैं। ये हैं नॉन पीक आवर्स पहला टाइम जोन मेट्रो शुरू होने से लेकर सुबह के 8 बजे तक होता है। दूसरा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे और तीसरा रात 9 बजे से लेकर मेट्रो बंद होने तक रहेगा। हालांकि दिल्ली मेट्रो ने ये साफ कर दिया है कि पीक आवर्स के समय जो यात्री मेट्रो में एंट्री और एग्जिट करते हैं उन्हें ये छूट नहीं मिलेगी।