(नई दिल्ली) नारंग कॉलोनी व सी-२ ब्लाक जनक पुरी की आर डब्लू ए के पदाधिकारियों की एक मिटिंग मैट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों के साथ धौला कुआं स्थित डीएमआरसी के कार्यालय में हुई. यह मिटिंग जनक पुरी के पूर्व निगम पार्षद संजय पुरी के आग्रह पर बुलाई गई थी. इस मिटिंग में डी एम आर सी के चीफ़ प्रोजेक्ट मैनेजर ए एस बिष्ट के अलावा अन्य मैट्रो के अधिकारी भी मौजूद थे मिटिंग में सरदार एच एस कोहली सरदार, पी एस चड्डा, राजेश मलिक, कर्नल दलमीर सिंह, वी बी राय. सरदार एच एस वधवा, स्नेहा सिंह, निर्मल सिंह, अरुण गुप्ता व रूबल सिंह ने भी भाग लिया.जनक पुरी मैट्रो स्टेशन वेस्ट से मैजेंडा लाइन जनक पुरी से नोएडा तक शुरू हुए 6 महीने से अधिक का समय बीत गया है लेकिन नारंग कॉलनी व सी – 2 ब्लाक जनक पुरी का डीडीए पार्क स्थानीय लोगो को उपयोग के लिए वापस नहीं दिया गया है मालुम हो कि मैट्रो की इस लाइन का काम सन 2012 में जब शुरू था उस समय दोनों कॉलोनियों के साथ लगे डीडीए के पार्कों का अधिग्रहण मैट्रो ने कर लिया था उस वक्त आर डब्लू ए के पदाधिकारियों की एक मिटिंग मैट्रो अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि मैजेंडा लाइन शुरू होते ही इन दोनों पार्कों को पहले से बेहतर स्तिथि मैं लोगो को वापस किया जाएगा साथ ही सुरक्षा के मध्यनजर पार्कों की 8 फीट चारदिवारी व उसके उपर कंटीले तार भी मैट्रो लगा कर देगी साथ ही निर्माण कार्य के दौरान जो समस्याएं सामने आयेंगी उन का निपटारा भी मैट्रो करेगी.
बैठक में आर डब्लू ए के पदाधिकारियों ने मैजेंडा लाइन शुरू हुए होने के 6 महीने बाद भी दोनों पार्क व उनकी नई चारदिवारी बना कर लोगो को सौपने के अपने वायदे को मैट्रो द्वारा पूरा न करने के लिए वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आर डब्लू ए के पदाधिकारियों ने अपनी नराजगी जताई. सी-2 ब्लाक जनक पुरी की आर डब्लू ए के पदाधिकारियों डाबरी मैट्रो स्टेशन के गेट न: 2 पर बाहर से स्टेशन में जाने के लिए तो एसकेलेटर की व्यवस्था की है किन्तु स्टेशन से बाहर की ओर आने के लिये न तो एसकेलेटर की व्यवस्था है और न ही लिफ्ट का प्रावधान है इस कारण वरिष्ट नागरिकों व दिव्याग जनोंक को बहुत ही परेशानी होती है.इस पर मैट्रो अधिकारियों ने कहा कि वे इस मांग की गम्भीरता को देखते हुए इस का तकनीकी प्रशिक्षण करवा कर इस की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे. संजय पुरी ने मिटिंग मैं डाबरी मोड़ मैट्रो स्टेशन का नाम बदल कर डाबरी मोड़ मैट्रो- जनक पुरी साऊथ न किये जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया इस पर मेट्रो अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 15 जनवरी तक सारे बोर्डो पर नाम बदल दिया जाएगा.श्री ए एस बिष्ट ने नारंग कॉलोनी व सी-2 ब्लाक जनक पुरी की आर डब्लू ए के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि 30 जनवरी से पहले दोनों पार्कों को पहले से बेहतर बना कर जनता के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा. नारंग कालोनी जनक पुरी मैट्रो स्टेशन वेस्ट के साथ लगती है इसमें 6 मकानों में दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है इसमें कुछ मकान टेढ़े भी हो गये है यहाँ रहने वाले लोगो में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है इस पर मैट्रो को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है. डी एम आर सी के चीफ़ प्रोजेक्ट मैनेजर ए एस बिष्ट ने भरोसा दिलाया कि मैट्रो के इन्जीनियर की एक टीम इन मकानों का मुआयना करेगी और उसके बाद जो भी कदम लिए जाने होंगे वे कदम मैट्रो उठाएगी.