किसानों की महती सभा को करेंगे संबोधित
गाजियाबाद। आगामी 23 दिसंबर को स्थानीय मोदीनगर के कस्बा पतला में प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का भी अनावरण किया जायेगा। खबर है कि सीएम योगी के शुभागमन से मोदी समूह की चीनी मिलों के बकाया गन्ना भुगतान समेत मोदीनगर क्षेत्र में विकास कार्यों से जुड़े कई कामों को भी गति मिल सकेगी।इस संबंध में पार्टी ने किसानों की होने वाली इस सभा की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच के कार्यालय पर किया। इस बैठक में शिरकत करने पहुंचे बागपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि आगामी 23 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कस्बा पतला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बैठक में मोदी चीनी मिल के किसानों के बकाया भुगतान न होने को लेकर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियोें से रिपोर्ट तलब की गयी है क्योंकि गन्ना किसानों का भुगतान दिलाना उनकी प्राथमिकता है।इस बैठक में मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह के समक्ष क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों, यथा- मोदीनगर बस डिपो, मुंसिफ कोर्ट की स्थापना, खेल स्टेडियम, शूटिंग रेंज का विकास, जीडीए की तरफ से प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत कस्बा निवाड़ी में बनाये जाने वाले भवन, मोदीनगर में रोजाना लगने वाले जाम को लेकर प्रस्तावित मोदीनगर बाईपास, हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग और भोजपुर में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे की ओर से लूप बनाये जाने आदि को भी प्रमुखता से रखा। इस पर केंद्रीय मंत्री डॉ. सिंह ने इन मांगों के सम्बंध में त्वरित कार्यवाही का भरोसा भी दिया। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, जिला महामंत्री दिनेश सिंघल, अमित चौधरी, डॉ. अनिल आर्य, डॉ. देवेंद्र शिवाच, सुभाष चौधरी, मंडल अध्यक्ष नवीन जायसवाल, अरुण त्यागी, सुभाष तोमर, एससी मोर्चा से अमित तिसावर, ओबीसी मोर्चे से आशीष चौधरी, किसान मोर्चा से सुधीर त्यागी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक नितिन त्यागी, विपिन, रविंद्र, मनोज, अजीत दबाना, प्रेम चंद गर्ग और भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमितेज कुमार जैन, सुभाष चौधरी सहित तमाम कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे। सभी के चेहरे पर मुख्यमंत्री के आगमन का हर्ष स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा था।