आरडीसी में मल्टीलेवल पार्किंग की नींव जनवरी में रखेगा जीडीए
• Rakesh Raman
इंदिरापुरम स्थित स्वर्णजयंती पार्क में भी बनेगी 250 वाहनों की मल्टीलेवल पार्किंग
गाजियाबाद। महानगर का कनॉट प्लेस समझे जाने वाले राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित मैकेनाईज्ड मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अगले माह जनवरी में नींव रखेगा। खबर है कि इसी वक्त पर इंदिरापुरम में भी पार्किंग का निर्माण शुरू हो सकेगा। इस निमित्त जीडीए ने आरडीसी को वाहन मुक्त जोन बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि आरडीसी में बेसमेंट में नहीं बल्कि ऊपरी सतह से मैकेनाईज्ड मल्टीलेवल पार्किंग 2 भूखंड पर बनाई जाएगी। जहां पर करीब 600 वाहनों की पार्किंग हो सकेगी, इसी नजरिए से यह बनाई जाएगी। क्योंकि आरडीसी कॉमर्शियल क्षेत्र है, जहां पर शोरूम, मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक, कंपनियों के ऑफिस आदि हैं, जहां प्रतिदिन लगभग 10 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही होती है। इसलिए आरडीसी में जाम की समस्या दूर करने के लिए इसे व्हीकल फ्री जोन बनाया जाएगा। वहीं, सेंट्रल वर्ज बनाने के साथ साथ फव्वारे और बेंच भी लगाई जाएगी। इसके अलावा, गमले लगाकर भी यहां की हरियाली बढ़ाई जाएगी। साथ ही, सड़क पर दो जगह छोटे छोटे फव्वारे सहित रंग-बिरंगी टाइल्स भी लगवाई जाएगी। यहां पर गमले रखने के साथ-साथ उसमें पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, डिजाइनर पोल लगाकर लाइट भी लगाई जाएगी। यही नहीं, सड़क के दोनों ओर बेंच भी लगाई जाएंगी ताकि लोग इन पर बैठकर मौज मस्ती कर सकें। इसके लिए आरडीसी की गौड़ मॉल वाली मुख्य रोड को दोनों तरफ से बंद किया जाएगा। गौरतलब है कि जीडीए ने बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद अब मैकेनाईज्ड मल्टीलेवल पार्किंग के ले-आउट प्लान में कुछ बदलाव किया है, जिसके लिए कंसलटेंट पहले वाला ही रहेगा। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने आगे बताया कि गौड़ मॉल के सामने करीब 200मीटर लंबी सड़क है, जहां पर जीडीए के 3 भूखंड हैं जिसमें से 2 भूखंड पहला, मॉल के पास से 5000 वर्गमीटर का भूखंड है और दूसरा 3500 वर्गमीटर का खाली भूखंड है, जिनपर उक्त पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। शेष खाली भूखंड पर पार्क बनाया जाएगा। इस पार्किंग का पीपीपी मॉडल पर निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर दिसंबर के अंत तक छोड़ दिए जाएंगे। इसके तहत आरडीसी में 600 वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने आगे बताया कि इंदिरापुरम स्थित स्वर्णजयंती पार्क में 250 वाहनों की एक मल्टीलेवल पार्किंग भी बनेगी, जिसका निर्माण भी जनवरी में ही करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर बनने वाले पार्किंग का निर्माण करने के लिए जीडीए द्वारा मांगे गए टेंडर के तहत 2 कंपनी ने टेंडर डाले हैं लेकिन सख्त नियम के तहत तीसरा टेंडर कंपनी द्वारा डाले जाने के बाद ही किसी एक को फाइनल किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इंदिरापुरम में लगभग 6 करोड़ रुपए में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि तीसरा टेंडर डालने वाली कंपनी भी शीघ्र आएगी। उसके बाद इंदिरापुरम में नए साल के पहले महीने यानि कि जनवरी में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बाबत टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के लिए विभागीय मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह को निर्देश दिए गए हैं और तत्संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
National Hindi Fortnightly Published From Delhi to enhence the knowledge and keep aware with day to day happenings going on not in India but in whole world.prathamswar.page strongly feels that Views should be given priority because it helps in broader aspect.Views indicates about our future prospect.