बसपा पार्षद आनंद चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली

गाजियाबाद। बसपा पार्षद आनंद चौधरी को एक कुख्यात गैंग द्वारा रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पार्षद श्री चौधरी ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। लिहाजा,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गहनतापूर्वक मामले की जांच कर रही है। इस बारे में बसपा पार्षद आनंद चौधरी ने कहा कि उन्हें फोन पर कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह अपनी जान की खैरियत चाहते हैं तो गैंग द्वारा प्लॉट पर अवैध कब्जे के मामले में चुप रहें।फोन कर्ता ने खुद को अनिल दुजाना गैंग का बदमाश बताते हुए खुलेआम धमकी दी है कि जो उनके खिलाफ जुबान खोलता है, उसको मौत के घाट उतार दिया जाता है।इस बाबत उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। बता दें कि यह मामला क्षेत्र के एक प्लॉट का है जिसको एक दलित व्यक्ति का प्लॉट बताया जा रहा है। श्री चौधरी पक्ष का कहना है कि अनिल दुजाना गैंगके कुछ बदमाश प्लॉट पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं जिसका वे लोग विरोध कर रहे हैं।