बीएसए ने 10 स्कूलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई



गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर बीएसए ने बगैर मान्यता के संचालित 10 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साथ ही, बीएसए राजेश श्रीवास्तव ने 5 खंड शिक्षाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने जिले में मान्यता प्राप्त करने को लेकर 231 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जांचकराई है, जिसमें सत्यापन के दौरान बगैर मान्यता के संचालित 10 स्कूल मिले हैं। उसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी हिमाचल वशिष्ठ, इंद्रा चौहान, रजापुर ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता, मुरादनगर ब्लॉक के प्रवीण अग्रवाल और भोजपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी पवन भाटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खंड शिक्षा अधिकारी को 3 दिन में अपना जवाब देना होगा, अन्यथा इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने गत 5 दिसंबर को जिले में चल रहे विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सत्यापन 24 अधिकारियों से कराया था जिन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।