भाजयुमो के वेस्ट यूपी अध्यक्ष राजू कालरा का मोहननगर में हुआ भव्य स्वागत






गाजियाबाद। भाजपा के युवा नेता राहुल बैसला ने अपनी युवा टीम के साथ मोहन नगर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू कालरा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान राहुल बैसला ने राजू कालरा को गऊ माता की मूर्ति भेंट की और क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस दौरान राजू कालरा ने भी अपना भव्य स्वागत किये जाने के लिए राहुल बैसला व उनकी समस्त युवा टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री कालरा ने कहा कि अब हम सभी युवाओं को मिलकर 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलानी है।इसी मकसद से अपनी टीम में नई ऊर्जा भरने के लिए मैं यहां आया हूं। इस अवसर पर सुनील चौधरी ज़िलाध्यक्ष गजब पाभी, सुमित गुर्जर पाभी, निटू गुर्जर, विपिन गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, निकी सुनील, अनुज त्यागी, कृष्ण पुनीत चौधरी, राजा भैया, रमन विक्की, ऋषभ रोहित, मयंक ज्योति, महक आदि युवा मौजूद रहे।