नई दिल्ली - ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स, लंदन में दयालबाग विश्वविद्यालय की डॉ0 कविता रायजादा को यू0 के0 द्वारा *हिंदी विदुषी सम्मान* से सम्मानित किया गया सम्मान स्वरुप उन्हें प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। जहाँ भारत ब्रिटेन संबंध (संदर्भ ब्रिटिश हिंदी साहित्य) पर विचार प्रस्तुत किये।
ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के वल्फ़सन कॉलेज में यू0के0 में प्रवासी साहित्य - तेजेन्द्र शर्मा की कहानियों में सामाजिक सांस्कृतिक चेतना विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष हिचिन्स ने कहा कि ऑक्सफ़ोर्ड के इतिहास में पहली बार हिंदी की संगोष्ठी हो रही है। हिंदी प्रो इम्रे बंगा ने भारत से आये प्रतिनिधि मंडल का अभिनंदन किया। के0एम0 आई0 डायरेक्टर प्रो0 प्रदीप श्रीधर ने त्रिदिवसीय संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की । कथाकार तेजेन्द्र शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत सरकार एसे कार्यक्रमो के लिये अपने उच्चायोगों के माध्यम से उन संस्थाओं को आर्थिक और अन्य सहायता मुहैय्या करे जो हिंदी से जुड़े कार्यक्रमो का आयोजन करके हिंदी भाषा एवं साहित्य को बढ़ावा देना चाहते है। इस अवसर पर कॉउंसलर जकिया जुबैरी जी, विश्व हिंदी सचिवालय मॉरिशस के महासचिव विनोद कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
ब्रिटेन की संसद में दयालबाग आगरा की डॉ कविता रायजादा को हिंदी विदुषी सम्मान