दिल्ली सरकार ने दिल्ली का विनाश करने की ठान ली है- विरमानी

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्ष, सुश्री वीना विरमानी ने कहा कि विपक्ष के पास बजट को लेकर कोई योजना नहीं है और इसलिए उन्होंने अपना बजट तक पर कोई वक्तव्य या विचार तक नहीं पेश किया। सुश्री विरमानी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी मदों में उत्तरी दिल्ली नगर निगम का फंड रोका हुआ है।सुश्री विरमानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की नाकामियां छिपाने के लिए आप पार्षद निगम की भाजपा सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। सुश्री विरमानी ने कहा कि आप पार्षद मीडिया में चर्चा बटोरने के लिए वैल में बैठे जबकि असलियत यह है कि निगम में विकास को लेकर उनके पास कोई सार्थक विचार नहीं हैं।


सुश्री विरमानी ने कहा कि दिल्ली सरकार निगम को पंगु बनाना चाहती है। सुश्री विरमानी ने कहा कि फंड के अभाव में अधिकतर सड़कों की मरम्मत ना हो पाने के चलते सड़कों पर धूल उड़ रही है, जिससे प्रदूषण पर अंकुश लगाने में सफलता नहीं मिल रही है। सुश्री विरमानी ने कहा कि राज्य सरकार ने दिल्ली का विनाश करने की ठान ली है और उन्हें लोगों की स्वास्थ्य की भी कोई चिंता नहीं है।