ईरान को नहीं हासिल करने देंगे परमाणु हथियार-ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे। गुरुवार को ह्वाइट हाउस में आयोजित यहूदियों का त्यौहार हुनुक्का के मौके पर ट्रंप ने कहा, %दुनिया में । आतंक फैलाने वाले और अमेरिका व इजरायल को लगातार खत्म करने की धमकी देने वाले ईरान को हम पृथ्वी का सबसे घातक हथियार हासिल नहीं करने देगे। मेरी सरकार ने ईरान पर अब तक के सबसे कठोर प्रतिबंध लगाए हैं। इसके अलावा भारत और चीन से भी ईरान से तेल आयात में कटौती करने को कहा है। तभी से दोनों देशों ने तेल आयात में भारी कटौती की है। कार्यक्रम में शामिल हुए यहूदी समुदाय के सामने ट्रंप ने कहा कि ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से भी अमेरिका बाहर आ गया है। यह एक बेकार समझौता था। हमने एक साल पहले इजरायल की वास्तविक राजधानी यरुशलम को मान्यता दे दी है। इतिहास उठाकर देखें तो यहदी समदाय ने बेहद अत्याचार और हिंसा को झेला है। इतनी कठिनाइयों के बावजूद आपने एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। आप लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर एक ताकतवर और गजब का देश इजरायल बनाया है। मेरा प्रशासन हमेशा इजरायल का साथ देगा।