एलबीटीआई का सराहनीय कदम





पश्चिमी दिल्ली।शिक्षा और समाजसेवा के लिए कार्यरत एक गैर सरकारी संस्था लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ( एलबीटीआई )द्वारा  निर्धन असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये गए । संस्थान की डायरेक्टर सीमा शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कम्बल वितरित किये गये ,इस वर्ष 101 कम्बल बांटे गए जिसमेअधिकतर कम्बल साईकल रिक्शा चालकों को दिए गए । कम्बल वितरण के समय एल॰बी॰टी॰आई॰  की  गूरजीत कौर , परविंदर कौर , पवनदीप कौर, मनजीत भाटिया, जेसिका इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।