गाजियाबाद। स्थानीय कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम की ट्रेनिंग दी गई, जिसमें देश के सभी एनडीआरएफ बटालियन से 38 पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि इस ट्रेनिंग को चलाने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फॉरेस्ट सर्विस के दो एक्सपर्ट मिस्टर स्टीव हेल और मिसेस कैथी स्कोफिल्ड आमद हुए हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में लगभग 40 वर्ष का अनुभव है।बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अमेरिका में 1970 से इंसीडेंट कमान सिस्टम के नाम से प्रचलित इस सिस्टम का प्रयोग जंगलों की आग बुझाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने में किया जाता था। लेकिन न्यूयॉर्क में हुए 9/11 हमले के बाद अमेरिका में सभी प्रकार की आपात स्थिति अथवा बड़े स्तर के आयोजनों को आयोजित करने में किया जा रहा है। भारत में भी नासिक कुंभ मेला 2015 के दौरान आईआरएस का इस्तेमाल किया गया था, जो काफी प्रभावी साबित हुआ था। लिहाजा, भविष्य में भारत में आईआरएस को प्रचलन में लाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।
एनडीआरएफ में दी गई आईआरएस ट्रेनिंग