एपेक्स अस्पताल में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर





गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के 100 बेड के अस्पताल अपेक्स हेल्थ केयर एवं रिसर्च सेंटर में के.एल.एम.एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा संगम चैरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ से 'स्वैच्छिक रक्तदान शिविर' का आयोजन किया गया। इस शिविर में 55 रक्तदान हुए तथा लगभग 85 लोगों ने नि: शुल्क मेडिकल चेकअप की सुविधा प्राप्त की। 

अस्पताल के निर्देशक एवं इंनटेनसिविस्ट डॉ राजीव त्यागी ने सभी डोनरस को रक्तदान करने पर शुभकामनाएं दी तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। किसी के एक यूनिट ब्लड डोनेट करने से तीन अलग रोगियों की जान बचाई जा सकती है और जीवन के असली हीरो रक्तदान करने वाले होते हैं, इसलिए यह पुण्य का कार्य आप लोग आगे भी करते रहिए।

अस्पताल की संचालिका, गाइनाक्लोजिस्ट, समाजसेवी व पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉ प्रगति त्यागी ने भी रक्तदान करने वाले डोनर्स को बधाई दी तथा उन्हें ब्लड डोनेशन ड्राइव का हिस्सा बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मेडिकल साइंस में आ रही नयी तकनीकियों की वजह से रक्त आधान की आवश्यकता बढ़ने से रक्तदान की उपयोगिता, जैसे एक्सीडेंट के केस, गायनी के पेशेंट, आई.सी.यू. के पेशेंट, केसंर के विषय में जानकारी दी। 

हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जी पी सिन्हा तथा सर्जरी डिपार्टमेंट के एच.ओ.डी. डॉक्टर राम तथा फिजिशियन डॉक्टर राजीव त्यागी ने चिकित्सक का पैनल बनाकर रक्तदान की उपयोगिता के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर अपेक्स अस्पताल के प्रबंधन टीम डॉ वंदना शर्मा, पूनम, डॉ गाजा़ला, डॉ सुनील, मंसूर अली, तजकार, अंशु, अवनीश, रोशन तथा समस्त नर्सिंग स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।