एसएसपी ने 26 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर

गाजियाबाद। कानून व्यवस्था में आशातीत सुधार लाने के मद्देनजर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तकरीबन 26 उप-निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। खबर है कि कुछ को लाइन भेजा गया है यो कुछ को लाइन से निकालकर थाने की कमान सौंपी गई है। यही नहीं, कुछ उप-निरीक्षकों को भी चौकी का इंचार्ज बनाया गया है, ताकि बेकाबू अपराध काबू में आये।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विपिन मलिक को चौकी प्रभारी बापूधाम कविनगर बनाया गया है। अजय शर्मा थाना खोड़ा से चौकी प्रभारी सेक्टर-23 थाना कविनगर, वंशनारायण राय को चौकी प्रभारी वसुंधरा थाना इंदिरापुरम, राजकुमार पंवार थाना कोतवाली से डासना गेट चौकी प्रभारी बनाए गए।इसी प्रकार, सत्यवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बीरबल थाना खोड़ा, प्रमोद कुमार गामा टीम से चौकी प्रभारी औद्योगिक थाना कविनगर, विजयपाल सिंह थाना कविनगर से थाना खोड़ा, दीपचंद्र शर्मा को थाना खोड़ा से लाल कुआं चौकी भेजा गया है। नवीन गौतम को थाना कोतवाली का चौकी प्रभारी ब्रजविहार थाना लिंकरोड, धमेंद्र गौतम को चौकी प्रभारी ब्रजविहार पुलिस लाइन भेजा है।उधर, भूपेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी रावली से चौकी प्रभारी मोहननगर थाना साहिबाबाद, दुष्यंत राणा मोहन नगर से चौैकी प्रभारी रावली थाना मुरादनगर बनाया गया है। सहेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर-9 कविनगर, जितेंद्र बालियान को पटेल नगर सिहानी गेट से चौकी प्रभारी शास्त्रीनगर थाना कविनगर, जितेंद्र कुमार शास्त्रीनगर से पटेलनगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। कृष्ण कुमार थाना सिहानी गेट से चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी दयानंद नगर बनाया गया है।इधर, नरेंद्र कुमार को सिहानी गेट से चौकी प्रभारी पुराना बस अड्डा बनाया गया है। बलराम सेंगर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सूर्यनगर थाना लिंक रोड बनाया गया है। माहिर हुसैन जैदी को पीआरओ पुलिस अधीक्षक नगर को चौकी प्रभारी महाराजपुर थाना लिंक रोड़ भेजा गया है। रामकुमार कुंतल सेक्टर-9 से चौकी प्रभारी हिंडन एयरफोर्स थाना साहिबाबाद बनाया गया है। मंजू सिंह को दयानंदनगर से सिटी फॉरेस्ट चौकी प्रभारी साहिबाबाद बनाया गया है।इसी तरह, शिवभूषण दीक्षित को थाना कोतवाली से मॉडल टाउन थाना कोतवाली बनाया गया है। मनीष चौहान को चौकी प्रभारी दूधेश्वनाथ से नवयुग मार्केट बनाया गया है। हिंदवीर पुलिस लाइन से थाना खोड़ा भेजा गया है। सचिन कुमार नवयुग मार्केट कोतवाली से चौकी प्रभारी नासिरपुर फाटक सिहानी गेट व उदयवीर यादव मॉडल टाउन से दूधेश्वर नाथ चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।