एसएसपी ने नौ निरीक्षकों को इधर से उधर किया

साल के अंतिम दिन 52 पुलिसकर्मियों का किया तबादला 


7 दरोगा सहित 36 पुलिसकर्मियों का भी हुआ स्थानांतरण











गाजियाबाद। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के नजरिए से साल के अंतिम दिन फिर से नौ इंस्पेक्टरों, 17 दरोगाओं, 8 हैड कांस्टेबलों और 28 कांस्टेबलों के तबादले किए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो इंस्पेक्टर को यातायात पुलिस में और वहां से दो इंस्पेक्टर को थानों में भेजा गया है। बता दें कि विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए ही दस दिन पहले भी 16 दरोगाओं के तबादले किए गए थे, लेकिन हालात में मामूली सुधार ही दृष्टिगोचर हुए, जिसके बाद एसएसपी ताजा नतीजे पर पहुंचे।

खबर है कि निरीक्षक उमेश कुमार को पुलिस लाइंस से एसएसपी की पेशी, पुलिस लाइंस से रामेश्वर कुमार को पैरवी सेल, प्रशात मिश्रा को मसूरी से अपराध शाखा, रवेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से अपराध शाखा, महेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से अपराध शाखा, दीपक शर्मा को पुलिस लाइंस से अपराध शाखा, श्रीमती सुनीता को पुलिस लाइंस से अपराध शाखा और अपराध शाखा से सुभाष सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक मुरादनगर के पद पर भेजा गया है।

इसके अलावा, यतेंद्र सिह को थाना मुरादनगर एसआईटी से थाना मसूरी, शैलेंद्र मुरारी को थाना लोनी बार्डर से चौकी लाल कुआं थाना कविनगर, लक्षेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से थाना इंदिरापुरम, श्रीनिवास यादव को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी लोनी तिराहा थाना लोनी, दिनेशपाल सिंह को मोदीनगर से चौकी प्रभारी सिहानी चुंगी थाना सिहानीगेट, सुरेंद्र कुमार कर्णवाल को पुलिस लाइंस से थाना मोदीनगर, राकेश पुंडीर को चौकी प्रभारी सिहानी चुंगी से हटाकर थाना सिहानीगेट और अशोक कुमार को इंदिरापुरम नीतिखंंड चौकी प्रभारी से थाना सिहानीगेट पर भेजा गया है।

इसी प्रकार, सुशील कुमार को साहिबाबाद से पुलिस लाइंस, शकील अहमद को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी प्रह्लादगढ़ी थाना इंदिरापुरम, अंडर ट्रेनिंग देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से थाना लोनी, अंडर ट्रेनिंग निर्मेश कुमार को थाना लोनी बार्डर, राम गोपाल को चौकी प्रभारी प्रह्लादगढ़ी थाना इंदिरापुरम से चौकी प्रभारी नीतिखंड थाना इंदिरापुरम भेजा गया है। इसके अलावा, जहां सिहानीगेट से दरोगा रामवीर सिंह और सनी सिंह को ट्रेफिक विभाग में भेजा गया है, वहीं ट्रेफिक विभाग से दरोगा और अनुराग सिंह को सिहानीगेट भेजा गया है।

खबर है कि दरोगा के साथ-साथ आठ हैडकांस्टेबल भी इधर से उधर किए गए हैं, जिनमें ओमकार सिंह को थाना खोड़ा, थाना ट्रोनिका सिटी से राजकुमार को हैडमोहर्रिर ट्रोनिका सिटी, लोकेश कु्मार को पुलिस लाइंस से निवाड़ी, रामपाल को खोड़ा से पुलिस लाइंस, नेत्रपाल को पुलिस लाइंस से अभियोजन कार्यालय, अरविन्द कुमार को खोड़ा से यातायात पुलिस, परवेंद्र सिंह को डायल-100 से पुलिस लाइंस भेजा गया है।

यही नहीं, इस बार 26 कांस्टेबल के भी तबादले किए गए हैं। जिनमें जितेंद्र कुमार को कविनगर से कांस्टेबल क्लर्क कोतवाली, रोहित तोमर को मसूरी से गोपनीय कार्यालय एसपी ग्रामीण, प्रभात कुमार को साहिबाबाद से पैरोकार थाना इंदिरापुरम, योगेंद्र और मनोज कुमार को अल्फा टीम से थाना विजयनगर, मो. यासीन को खोड़ा से थाना मसूरी, पुलिस लाइंस से दीपक कुमार को चुनाव सेल, गुड्डू चौधरी को एसएसपी पेशी, शेर सिंह को थाना लोनी, रविंद्र कुमार को मोदीनगर, गजेंद्र को थाना खोड़ा, महिला कांस्टेबल चीनू को मुरादनगर, सुभाष चंद दिवाकर को कोतवाली, फोटकृष्णवीर को डायल-100 से थाना मसूरी, प्रदीप और स्वतंत्र कुमार को थाना निवाड़ी, अनुज कुमार को मुरादनगर और अमित राणा को डायल-100 से कोतवाली भेजा गया है।

इसी प्रकार, यातायात पुलिस से कृष्ण कुमार को पुलिस लाइंस, लोकेंद्र सिंह को मोदीनगरसे थाना मसूरी, मोनिका को मुरादनगर से सीसीटीएनएस थाना मुरादनगर, जितेंद्र मलिक को सिहानी गेट से थाना ट्रोनिका सिटी, राजेश कुमार को साहिबाबाद से अभियोजन कार्यालय, बच्चू सिंह को लोनी से थाना लिंकरोड, चालक रामबरन को फाइटर मोबाइल से कोतवाली, ओमप्रकाश चालक को फाइटर मोबाइल और राजीव कुमार को पुलिस लाइंस से डायल-100 पर भेजा गया है। 

गौरतलब है कि दस दिन पहले भी एसएसपी ने 16 दरोगाओं को इधर से उधर किया था। जिसके बाद भी अन्य पुलिसकर्मियों के कामकाज में अपेक्षित सुधार नहीं आया और अपराधियों के हौसले बढ़ते गए, जिस पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए ही एसएसपी ने ताजा फैसला किया है।