गाजियाबाद में बनने वाले पूर्वांचल और उत्तरांचल भवनों के नींव 23 को रखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ







गाजियाबाद। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में उत्तरांचल एवं पूर्वांचल के लोगों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने चुनाव के बाद किए गए अपने वायदे को पूरा करते हुए जनपद के उत्तरी हिस्से में पूर्वांचल के निवासियों के लिए पूर्वांचल भवन और उत्तरांचल के निवासियों के लिए उत्तरांचल भवन के निर्माण की घोषणा की। इसके लिए श्री सिंह ने दोनों समाज के लोगों को बुलाकर उन्हें प्रस्तावित भवन का नक्शा दिखाया और उनसे बहुमूल्य सुझाव मांगे। 

बता दें कि आगामी 23 तारीख को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गाजियाबाद आगमन पर इन दोनों भवनों के शिलान्यास करेंगे, ऐसा  आश्वासन जनरल सिंह ने दिया। उन्होंने दोनों समाज के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि दोनों भवनों के निर्माण की आधारशिला रखने के बाद निर्माण के समय में भी सम्बन्धित लोगों के सुझाव शामिल किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि गाजियाबाद तथा बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह भवन सुविधाजनक और संस्कृति सम्वर्द्धन मूलक केंद्र बनेंगे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती आशा शर्मा, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, नगर आयुक्त सी पी सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा, नरेंद्र सिसोदिया, हातिम सिंह नागर पार्षद, अनिल राणा पार्षद, अनिल सिंह, पप्पू पहलवान, संदीप पाल, वीरेंद्र मन्ना, रीता सिंह, तारा जोशी, चंदन गोसाई, कुसुम नेगी, अश्वनी शर्मा, शिवम गहलोत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।